Current Affairs 2009-10 समसामयकी
- 17 जुलाई 2010 को केंद्र सरकार ने जवाहर लाल नेहरु सोलर मिशन के तहत राजस्थान मे कितने मेघा वाट की सर उर्जा उत्पादन परियोजनाओ की स्वीकृति दि है - 66
- 17 जुलाई 2010 को केंद्र सरकार ने जवाहर लाल नेहरु सोलर मिशन के तहत भारत मे कितने मेघा वाट की सर उर्जा उत्पादन परियोजनाओ की स्वीकृति दि है- 84
- 15 जुलाई 2010 को सुप्रीम कोर्ट ने राज्ये से जुड़े अपने एक मत्वपूर्ण फेसले मे महिलाओ को शहरी निकाय चुनावो मे 50 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगते हुए कितने प्रतिशत आरक्षण देने क़ा आदेश दिया - 33 प्रतिशत
- 14 जुलाई 2010 से प्रदेश मे निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी सर उर्जा परियोजन राज्ये के किस जिले से प्रारम्भ की गई है - नागोर
- 14 जुलाई 2010 से प्रदेश मे शुरू हुई निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी उर्जा परियोजन की किस कंपनी ने शुरुआत की है - रिलाइंस
- राज्ये मे राजस्थान व्यवसिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद् (IIT) की स्थापना कहाँ की जाएगी - जोधपुर
- वर्ष 2011 क़ा प्रवाशी भारतीय सम्मलेन (NRI) कहाँ होगा - नई दिल्ली
- वर्ष 2012 क़ा प्रवाशी भारतीय सम्मलेन कहाँ होगा - जयपुर मे
- राज्ये मे लागु हो रहे दो जिलों मे पुलिस कमिश्नर प्रणाली मे पुलिस आयुक्त को 32 विभिन्न कानूनों की शक्तियां जून 2010 मे प्रदान की गई है, राज्य मे किन दो जिलों मे यह प्रणाली सर्व प्रथम लागू होगी - जयपुर जोधपुर
- राजस्थान पर्यटन विकास निगम की सही रेल " पेलेस ऑन व्हील " दुनिया की कोनसी सर्वश्रेस्टलक्जरी ट्रेन घोषित की गई है - 4 वि
- मोसम क़ा सालाना डाटा संगृहीत कर उनके अध्यन के लिय देश के पाँच शहरों मे "मेंटीनेंस हब स्टेशन " स्थापित किये जायेंगे इसके तहत राजस्थान मे भी एक स्टेशन स्थापित होगा राज्य के किस शहर मे स्थापित किये जायेंगे - जयपुर
- 12 जून 2010 को राजस्थान के अरविन्द सिंघल उपध्येक्ष , व् के के. शर्मा संयुक्त सचिव किस भारतीय खेल संघ के चुने गए है - बेडमिन्टन
- छाबड़ा ताप बिजली घर की 250 मेघा वाट क्षमता की पहली इकाई मे व्यवसाइक उत्पादन कब से शुरू कर दिया गया है - 10 जून 2010 से
- जून 2010 मे बिना चीरे की ओपरेसन की पद्धति नेचुरल ओरिफीस ट्रांस्लुमेनेल एंडोस्कोपिक सर्जरी (नोट्स ) के जरिये ओपरेसन करने वाला उत्तर भारत क़ा पहला शहर है - जयपुर
- जून 2010 मे केंद्र सरकार ने राज्य मे नव स्थापित आई. आई. एम् . क़ा अध्यक्ष (उदयपुर) किसे नियूक्त किया है - के. सी. बिडला |
- आई. आई. एम्. उदयपुर के नव नियूक्त अध्यक्ष के. सी. बिडला उद्योग जगत मे किसके अध्यक्ष है -हिन्दुस्थान मोटर्स
- 10 जून 2010 को राज्ये सरकार ने एक अधिनियम को मंजूरी दि है जिसमे वृद्ध माता पिता की सेवा नहीं करने वाली संतानों पर सजा व् आर्थिक दंड क़ा प्रावधान रखा गया है, इसमें कितने रुपये तक जुरमाना लगाया जा सकता है - 5000 रुपये
- 9 जून 2010 को केंद्रीय रेल व् राज्ये मंत्री व् मुख्य मंत्री के बीच जयपुर मे हुई एक बैठक मे रेलवे की डेडिकेटेड फ्रंट कोरिडोर योजना मे कितना धन निवेश की योजना है - 7000 करोड़ रुपये
- रेलवे की इस महत्त्व पूर्ण योजना मे कितने जंक्शन होंगे जहाँ माल लाधा व् उतारा जायेगा - 2 ( फुलेरा और मारवाड़ )
- 5 जून 2010 को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल व् राज्ये के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने कोनसे ताप विद्युत गृह क़ा उदघाट्न किया - बरसिंगसर ताप विद्युत् परियोजना |
- 30 मई 2009 को मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने होंडा उत्पादन इकाई क़ा उदघाटन कहाँ किया - अलवर
- इसी वर्ष 2010 मे प्रदेश के कितने जिलों मे राष्टीय सहकारी विकास निगम के सहयोग मे समग्र सहकारी विकास परियोजना लागू होगी - 11 जिलो मे
- केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कोरिडोर क़ा 40 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान होकर गुजरेगा इसे देखते हुए रिको ने राज्य मे कितने और नए ओद्योगिक क्षेत्र बनाने की तेयारी कर ली है - 2 ( भीलवाडा, जोधपुर )
- एम्स. दिल्ली की तर्ज पर बनने वाला अस्पताल राज्ये मे कहाँ स्थापित होगा - जोधपुर
- मई 2010 मे राज्य मे और कितनी सहकारी समितियों के गठन को मंजूरी मिल गई है - 43 यह निम्न जिलों मे बनेगी ( जोधपुर, सीकर, बाड़मेर ) इस तरह बाड़मेर मे सबसे ज्यादा सहकारी समितिया हो जाएँगी, इन सहकारी समितियों क़ा गठन 33 वर्ष पूर्व हुआ था |
- मई 2010 मे राज्य सरकार ने कालीसिंध नदी पर किस जिले मे 2 और सुपर क्रिटिकल थर्मल इकाइयों की स्थापना करने की सेधान्तिक मंजूरी दे दि गई है - झालावाड
- 10 मई 2010 को "मुख्य मंत्री अन्न सुरक्षा योजना" राज्य के किस जिले से प्रारम्भ हुई - टोंक - इसमें प्रतेक बी. पि. एल. और स्टेट बी. पि. एल. परिवार को 2 रु. प्रति किलो अनाज उपलब्ध होगा |
- हाल ही मे गठित राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण क़ा अध्येक्ष किसे बनाया गया है - प्रकाश चंद टाटिया |
- ग्लोबल वार्मिंग और बदलते पर्यावरण से निपटने के लिए राजस्थान पर्यावरण निति बनाने वाला देश क़ा कोनसा राज्य बना - पहला
- राज्य मे पहली बार सरकारी स्तर पर गेस की खोज कहाँ की जा रही है - बीकानेर
- 15 मई 2010 को भेरोसिंह शेखावत क़ा निधन हो गया वे देश के किस सर्वोच्च पद पर आसीन रह चुके है - उप रास्ट्रपति
- राज्य मे " अन्तोदय योजन के जनक " कहलाते है - भेरोसिंह शेखावत
- 9 मई 2010 को जैन स्वेताम्बर तेरापंथ धर्म संघ के 10 वे आचार्य महाप्राज्ञे क़ा निधन हो गया इनका महाप्रयाण किस स्थान पर हुआ - सरदार शहर |
- 26 अप्रेल 2010 को राजस्थान की राज्येपाल प्रभा राव क़ा निधन हो गया, पद पर रहते हुए इ कोनसी राज्यपाल थी जिनका निधन हुआ - चोथी यह महा राष्ट्र की निवासी थी
- नीजी क्षेत्र मे कितने रु. मासिक तनख्वा वालों की इ. एस. आई. क़ा लाभ प्राप्त होगा - 15000
- 20 अप्रेल 2010 को कृष्ण लाल वाल्मीकि क़ा निधन हो गया वे कोंन थे - सांसद राज्य सभा |
- विश्व क़ा पहला होम्यो पेथिक विश्वविध्यालय किस राज्य मे खोला जाएगा - राजस्थान
- Birla Faundetion क़ा वर्ष 2009 क़ा 19 वां बिहारी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया - हेमंत शेष
- सत्र 2010 - 11 से राज्य मे कोंन कोंन से कक्षाओं मे NCERT पठेक्रम लागू कर दिया गया - 9 वि और 11 वि
- 25 अप्रेल 2010 को भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ क़ा पहला अखिल भारतीय अधिवेशन कहाँ संपन्न हुआ - जयपुर
- ३० मार्च 2010 मे भारतीय रिजर्व बेंक ने प्रदेश के कितने सहकारी बेंकों को बेंकिंग लाइसेंस जारी किया है - 15
- राज्य मे अभिलेखागार मुजियम के लिए सरकार ने मार्च 2010 मे 1 . 13 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है यह अभिलेखागार राज्ये के किस जिला मुख्यालय पर बनेगा - बीकानेर
- 17 मार्च 2010 को केंद्रीय संचार एवं सुचना प्रोधोगिकी विभाग ने राज्य के कितने जिलों को इ जिले घोषित किये है - २ अजमेर जोधपुर
- 14 मार्च 2010 को केंद्र सरकार ने राज्य मे किस योजन क़ा सुभारम्भ किया है - राजीव गाँधी गेस योजना (RGGLV) लक्ष्मन्गढ़
- 26 फरवरी 2010 को RPSC क़ा अध्यक्ष बनाया गया है - महेंद्र लाल कुमावत
- 6 से 8 मार्च 2010 तक राज्य मे पहली बार बहरूपिया सम्मलेन कहाँ पर आयोजित किया गया - जयपुर
- कर्नल जेम्स टोड पुरस्कार - सर गुलाम नून एवं सर कालीन लुकास
- हल्दी घाटी पुरस्कार - संजीव श्रीवास्तव
- हकीम खान सुर सम्मान - नंदिता दास
- महाराणा उदय सिंह पुरस्कार - डा. शेलेश नायक |