100 समसामयकी प्रश्न 2009
- राजस्थान के 2010 - 11 क़ा बजट क़ा आकर कितने करोड़ रु रखा गया - 54348 करोड़ रु.
- 2010 - 11 मे बी. पि. एल. परिवारों को कितने रु. किलो गेंहू देने की घोषणा की गई- 2 रु- किलो
- हाल ही मे इंडियन सोलिडेत्री काउंसलिंग की और से "नेशनल महिला रतन गोल्ड मेडल " से राज्य की किस महिला को सम्मानित किया गया- सुषमा रानी चुंग
- 18 मार्च 2010 को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त हस्तशिल्प की और से वर्ष 2008 क़ा राष्ट्रीय पुरस्कार राज्ये के किस वेक्ति को दिया गया - रामस्वरूप शर्मा
- 4 march 2010 को हुए "ले शो डी रिकोर्ड्स" कार्यकर्म मे लम्बी मुन्चो की वजह से जयपुर के किस वेक्ति क़ा नाम दूसरी बार गिनीज बुक ऑफ़ वर्ड रिकार्ड मे दर्ज हुआ है - रामसिंह चोहान
- 25 से 27 फरवरी 2010 तक कृषि क़ा पहला मेगा "कृषि एक्सपो - 2010 " राज्य मे कहाँ आयोजित किया गया - कोटा मे
- थार की ढाणी के लेखक कोंन है - पृथ्वी परिहार
- फरवरी 2010 मे ढाका मे संपन्न दक्षिण एशियाई खेलों मे कांस्ये पदक जीतने वाले राजस्थान के एथलीट समर जीत सिंह राज्ये मे कहाँ के निवासी है - गंगानगर
- 24 फरवरी 2010 को रेल मंत्री ममता बनर्जी ने रेल बजट मे राजस्थान मे दुरन्तो सहित कितनी नई रेले चलने की घोषणा की है - 13
- रेल बजट 2010 - 11 मे राजस्थान के किस स्टेशन को वर्ड क्लास स्टेशन क़ा तोहफा दिया है - कोटा
- खेमारू गाँव के ३०० लोगों ने 24 घंटे मे 6 ,11,137 पोधे लगाकर एक रिकोर्ड बनाया जिसे जनवरी 2010 मे गिनीज बुक ऑफ़ वर्ड रिकोर्ड मे शामिल किया गया यह गाँव कोनसे जिले मे पड़ता है - डूंगरपुर
- 7 दिसम्बर 2009 को जयपुर मे संपन्न राजस्थान क्रिकेट एशोशियेशन के चुनाव मे अध्यक्ष बनाये गए है - सी पि जोशी
- जनवरी 2010 मे राजस्थान को विधुत क्षेत्र मे प्रशंशनिये कार्य निष्पादन के लिए केंद्र सरकार ने कितने पुरष्कार प्रदान किये है - २
- 19 जनवरी 2010 को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गाँधी के नाम से संचालित कितने मिशनो क़ा पुनर्गठन कर दिया है - 5 मिशन
- 9 फरवरी 2010 को मध्येमिक शिक्षा बोर्ड के अध्येक्ष नियुक्त किये गए है - सुभाष गर्ग
- शेलेन्द्र कुमार सिंह के निधन के बाद 25 जनवरी 2010 को राज्य के 18 वे राज्यपाल के रूप मे किशने सपथ ली - प्रभा राव
- 13 दिसंबर 2009 को राज्य के किस स्थान से सुचना एवं प्रोधोगिकी विभाग की देश की पहली वाई मेक्स सेवा प्रारंभ हो गई है - पीसांगन अजमेर
- 1 दिसंबर 2009 को राज्य के किस राज्यपाल क़ा निधन हो गया था - शेलेन्द्र कुमार सिंह
- केंद्र सरकार की राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत राज्य के प्रतेक 5 किमी की परिधि मे माध्यमिक स्कूल खोलने की योजना है इस योजना मे केंद्र व् राज्य क़ा वित्तीय अनुपात क्या है - 75 : 25
- 29 नवम्बर 2009 तक थार मे तेल उत्पादक कंपनी केयर्न इंडिया ने मंगला क्षेत्र से कितना तेल निकलने क़ा काम पूरा कर लिया है - 10 लाख बेरल
- 27 नवम्बर 2009 को राज्य की पूर्व उप मुख्य मंत्री डॉ. कमला ने कोनसे राज्य के राज्य पाल पद की सपथ ग्रहण की - गुजरात
- गुजरात की राज्य पाल बंनने से पहले डॉ कमला कहाँ की राज्य पाल नियुक्त की गई - त्रिपुरा
- गुर्जर आरक्षण आन्दोलन की जाँच कर रहे बंसल आयोग क़ा कार्य काल बड़ा दिया गया है अब तक बंसल आयोग क़ा कार्यकाल कितनी बार बड चूका है - 6 बार
- राजस्थान परमाणु बिजलीघर रावत भाटा की सातवीं आठवी इकाई क़ा निर्माण कार्य कोनसे वर्ष मे शुरू होगा - 2010 मे
- सन 2010 से राजस्थान परमाणु बिजलीघर मे सातवी आठवी इकाई क़ा निर्माण कार्य प्रारंभ होगा इसमें कितने कितने मेघा वाट की इकाईया इस्थापित होगी - 700 -700
- वर्ष 2010 से राजस्थान परमाणु बिजलीघर मे 700 - 700 मेघा वाट की 2 इकाइय स्थापित की जा रही है, इनका निर्माण कार्य कोनसे वर्ष मे पूरा होगा - 2016
- २३ नवम्बर 2009 को पदम् श्री प्रोफ़ेसर गोवर्धन मेहता प्रतिष्ठित नेशनल रिसर्च प्रोफेसर नियुक्त किये गए है यह राज्य मे कहाँ के निवासी है - जोधपुर
- 21 नवम्बर 2009 से केंद्र सरकार ने राज्य के निशक्तों को इन्द्र गाँधी राष्ट्रिय निशक्त पेंशन योजना के तहत कितने रु देने क़ा प्रावधान किया है - 200 रु
- केंद्र सरकार की योजना के बाद अब राज्य के निशक्तों की पेंशन बढकर कितनी हो गई है - 400 रु
- नवम्बर 2009 मे सेन फ्रंसिशको मे इंटर नेशनल ओप्थेल्मो लोजी एजुकेशन अवार्ड से राज्य के किस वेक्ति को सम्मानित किया गया है - डॉ गोपाल वर्मा
- 19 नवम्बर 2009 को केंद्रीय मानव संशाधन मंत्रालय ने राज्य मे कोनसे स्थान पर आई आई टी को मंजूरी देदी है - जोधपुर इसमें 1000 करोड़ रु- खर्च करने क़ा प्रावधान है
- हाल ही मे केंद्र सरकार ने राज्य मे कितने पोलिटेक्निक कोलेज खोलने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है -10
- राज्य क़ा पहला राईस क्लस्टर कहाँ बनाया जायेगा - बूंदी
- नवम्बर 2009 से खाद्य विभाग द्वारा जयपुर मे एपीएल व् बीपीएल परिवारों को 10 किग्रा की बजाय अब कितना आटा दिया जा रहा है - 20 किलो
- राज्य मे अब पीएचडी मे रजिस्ट्रेशन से पूर्व एक प्री टेस्ट लिया जायगा यह प्री टेस्ट वर्ष मे कितनी बार लिया जायेगा - एक बार
- राज क़ा सबसे छोटा जिआइएस (गेस इंसुलेटेड सब स्टेशन ) कहाँ बनाया जा रहा है - जयपुर मे
- प्रदेश मे अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिय फीस दो किस्तों मे ली जाएगी पहले यह फीस कितनी बार ली जाती थी - 1 बार
- 10 नवम्बर 2009 को विधान सभा उप चुनाव परिणाम मे घोषित टोडाभीम सीट पर किस पार्टी ने जीत दर्ज की है - भाजपा
- वर्ष 2009 मे संपन्न विधान सभा उप चुनाव मे सलुम्बर सीट किस पार्टी ने जीती - बसपा
- 29 अक्तूबर 2009 को राज्य मे भीषण अग्नि कांड हुआ जिसमे करीब 700 करोड़ रु- क़ा नुक्सान हुआ यह अग्नि कांड कहाँ हुआ - जयपुर, यह अग्नि कांड आई ओ सी पेट्रोलियम कंपनी के डिपो मे हुआ था
- 19 नवम्बर को राज्य की 2 वन सुरक्षा एवं प्रबंध समितियों को इंदिरा प्रियेदार्शानी अवार्ड से सम्मानित किया गया, यह समितियां राज्य के कोनसे जिले की हे - उदयपुर
- 31 अक्टूबर 2009 को राजस्थान क्रिकेट अकादमी की एड होक कमेटी ने राजस्थान की और से काम से काम कितने रणजी मेच खेलने वाले खिलाडी को भी आर सी ए की और से पेंशन देने की घोषणा की है - 5 रणजी मेच खेलने वाले को प्रति माह 5000 रु- की पेंशन दि जाएगी,
- 31 अक्टूबर 2009 को राज्य के शीर्ष ओधोगिक संघठन काउन्सिल ऑफ़ राजस्थान इन्डस्ट्रिज ( युकोरी ) के अध्येक्ष चुने गए है - तारा चाँद चोधरी
- 31 अक्टूबर 2009 को राज्य के नए मुख्य सचिव पद पर किसकी नियुक्ति हुई है - टी श्री निवाशन
- 1 नवम्बर 2009 से कर्मचारी राज्य बीमा योजना प्रदेश के कितने नए क्षेत्रों मे और लागु की गई है - ३
- राज्य मे पंचायतो के परिसीमन के बाद कितनी नई पंचायतों के गठन की योजना है - 225 पंचायतों क़ा गठन
- 31 अक्टूबर 2009 को राज्य मे और कितने विश्व विद्यालयों के लिय आशय पत्र जारी किये गए है - 3
- 23 अक्टूबर 2009 को भारतीय विमान पत्तनम की साईट सलेक्सन कमेटी ने राज मे कोनसे स्थान पर नए एयर पोर्ट पर सहमति दि हे - जोधपुर
- अक्टूबर 2009 मे फ़्रांस क़ा सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने वाली डॉआशा पांड्य राज्य के कोनसे विश्व विद्यालय मे कार्यरत है - जयपुर राजस्थान विश्व विद्यालय जयपुर
- देश भर मे जल्द ही विधुत कनेक्शनो की ऑन लाइन सुरुआत होने वाली है, यह सुरुआत कोनसे राज्य से होगी - राजस्थान
- 19 अक्टूबर 2009 को राज्य महिला आयोग की अध्येक्ष नियुक्त होने वाली महिला है - मीरा महर्षि
- अक्टूबर 2009 मे राज्य के एक विधायक ने अपनी नीजी वेबसाईट बनाई है - भागवान सहाय सेनी, यह राज्य के प्रथम विधायक हे जिनकी अपनी नीजी वेबसाईट है
- राज्य के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रतेक माह के कोनसे अंतिम दिवस को नरेगा दिवस के रूप मे मनाने की घोषणा की गई है - गुरुवार
- इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कोर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा देश के कुछ स्टेशनों पर जन आहार केंद्र खोले जा रहे है इनमे राज्ये क़ा कोनसा स्टेशन सामिल है - जयपुर
- स्तन केंसर के ओप्रशन के बद हाथों मे आई सुजन को काम करने के लिए राज्य की पहली कम्प्रेशन मशीन "लिम्फिप्रेस" कहाँ स्थापित की गई है - उदयपुर मे
- प्रदेश मे सहकारी संस्थाओं को और मजबूत करने के लिए कोनसी कमेटी की सिफारिशों को लागू किया गया है - वेधेनाथ कमेटी
- 7 अक्टूबर 2009 को मुखे मंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचयत मे कोनसा सुचना प्रोधोगिकी केंद्र खोलने की घोषणा की गई है - राजीव गाँधी आई टी केंद्र
- राज्य मे देश क़ा पहला वेस्ट गेस पर आधारित पॉवर प्लांट कोनसे स्थान पर लगेगा - ब्यावर मे लगेगा तथा इसकी लागत 400 करोड़ रु- होगी
- सितम्बर 2009 मे दो दिवसीय फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों क़ा सम्मलेन राज्य मे कोनसे सहर मे संपन्न हुआ - जयपुर
- 19 सितम्बर 2009 को वरिस्थ आई ए एस अधिकारी एस एन थानवी क़ा निधन हो गया वे राज्य के कोनसे प्रमुख पद पर आसीन थे - प्रमुख गृह सचीव, वे जोधपुर जिले से सम्बंधित थे
0 comments