जेलर भारत भूषण भट्ट
जेलर भारत भूषण भट्ट ने 38 फिल्मों मे भूमिका निभाई थी जिनकी जोधपुर जेल मे जय बंद करवाने के दोरान हत्या कर दि गई यह मूल रूप से अजमेर के किशन गड़ के रहने वाले थे, हाल ही मे इनकी जयपुर बोम ब्लास्ट पर आधारित फिल्म "13 मई गुलाबी नगर " प्रदर्शित हुई थी |
इटली मे बुर्के के खिलाफ बिल पेश -
इस बिल के मुताबिक बुरका पहनने पर एक वर्ष की जेल हो सकती है | इटली मे नोर्थ लीग पार्टी ने बुर्के पर प्रतिबन्ध लगाने सम्बन्धी बिल संसद के निचले सदन मे पेश किया है | इससे पहले फ़्रांसिसी संसद के उच्च सदन ने एसा ही कानून पास किया था |
0 comments